161+ Self Love Shayari in Hindi | सेल्फ लव शायरी कोट्स (2025)

Self Love Shayari in Hindi

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

Self respect Matter करती है
क्योंकि खुद को जानोगे नहीं तो
खुद को सबसे अलग बनाओगे कैसे


खुद को खोकर किसी को पाने में
जो मजा है वह मजा
हमको नहीं चाहिए


ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

दूसरों से प्यार करना कितना आसान होता है
खुद से प्यार करना इतना मुश्किल क्यूँ


अब मेहनत दिन रात होगी
किस्मत कैसी भी हो मुझे
कोई फर्क नहीं पड़ता


जीवन मे लाना है निखार,तो खुद से
करे प्यार selfish नही बनना है
पर self love जरूरी है

सेल्फ लव शायरी कोट्स

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है


टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे
छुपा लेता है
और कोई मुस्कुरा देता है


खुद से प्यार जरूर करें, लेकिन
अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

क्या बताएं खुद से कितना
इश्क करते हैं यूं समझिए कि
तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं !


मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ


अपने आप को अपनी नजरों से देखने
की कोशिश कीजिए, इस दुनिया में कोई
भी परफेक्ट नहीं होता

Best Self Love Shayari

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ


खुद को खोके किसी को
पाने में जो मजा है
वह मजा हमको नहीं चाहिए !


हम किसी से नफरत नहीं करते हैं
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे
जो मज़ा वो नफरत मे कहाँ

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

बड़े नखरे होते है दूसरों के इश्क़ में,
इसलिए मैं खुद से ही इश्क़ में हूँ


किसी और से क्या मोहब्बत करूं
इन दिनों खुद से ही फिर
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं!


खुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है
साहब नहीं तो ये दुनिया नफरत
के काबिल भी नहीं छोड़ेगी

Khudse Pyar Karne Wali Shayari

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

खुद को खोके किसी को पाने में जो
मजा है वह मजा हमको नहीं चाहिए


तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था
तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने आप के
साथ खुश हूं


कब तक मैं यूँ खुद को धोखा देता रहूँ,
जो मैं हूँ नही, वही आईने में देखता रहू

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

आपकी पहली जरूरत आप खुद
है इसलिए सबसे पहले खुद को
वक्त देना सीखिए


वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत
रखता है,जो इंसान अकेले चलने की
हिम्मत रखता है


खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,क्या
कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने

Self Love Trust Shayari

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

जाड़े की सुबह मिलता है सुकून जब तुम थाम
मेरे हाथ कहती हो आज ठंड थोड़ी ज्यादा है न


मैं हर मुसीबत से लड़ जाता हूँ,
इसलिए जीवन में आगे बढ़ जाता हूँ


खुद ही को खुदा माना खुद ही सजदा किया
दिल टूटने का तो सवाल ही नहीं साहेब
हमने खुद ही से इश्क किया

self love shayari in hindi
self love shayari in hindi

खटकती हूँ मैं इस दुनिया की नजरों
में क्यूंकी में दुनिया के इशारो पर नहीं
बल्कि खुद की शर्तो पर चलती हूँ


थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को
खुश रखना सीख लिया


पहले अपने आप को जानिये,दुनिया
का पता खुद व खुद चल जायेगा


जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं
पड़ती है


Self Love Hindi Shayari

जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं


फूल बनकर क्या जीना मुरझा गए तो
मसल दिए जाओगे पत्थर बन के जियो
कभी तराशे गए तो भगवान कह लाओगे


गैरों से मोहब्बत करके है वो परेशान,
खुद से इतनी करता तो बन जाता महान इंसान


कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह
आप न कीजिए


लोगों की सोच पर
आपका कोई नियंत्रण नहीं है


कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर
दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र
नहीं होता


खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार हो जायेगा,
ख़ुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा


प्यार करना सीखिए, फिर वो खुद से
ही क्यों न हो आजकल नफरत तो हर
कोई करता है


कुछ यूँ बीती सन्नाटों में रात मेरी,
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी


बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है!

ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
खुद के प्यार में बावला हूं
मैं अपनी जिंदगी का हूं बागी !
कभी अंदाज से तो कभी नजरअंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से


जब खुद को पता होता है कि मैं सही हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं
पड़ती है


Leave a Comment