285+ Love Shayari In Hindi – लव शायरी हिंदी 😍 (2025)

Love Shayari In Hindi

love status in hindi
love status in hindi

मेरे ऊपर अब हर बद्दुआ बेअसर है
मेरी जान ये तुम्हारे प्यार का असर है


बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना


ए बेवफा सनम तुमसे मिलकर हमने जाना है
सब बेवफा है भरोसे के लायक कहां जमाना है

love status in hindi
love status in hindi

जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है


अब और क्या जिद करें आपसे
बात हो जाती है वही बहुत है


एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है

Cute Love Shayari 😍

love status in hindi
love status in hindi

मैंने अपनी हर ख्वाहिश जोड़ ली
है तुमसे अब मेरा सुख दुख सब
कुछ तुम्हारे हाथ है


जिंदगी तो बन ही गए हो तुम
अब जल्दी से wife भी बन जाओ jaan


ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता
सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है

love status in hindi
love status in hindi

मेरी जिंदगी की किताब का कोई भी पन्ना पढ़ लो
हर पन्ने में सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारा नाम होगा


वक्त चाहे जैसा भी हो तुम
हाथ थामे रखना मेरी जान


हमें तुम्हारा उम्र भर इंतजार है
क्योंकि हमें तुमसे रूह से प्यार है

True Love Shayari ❤️

love status in hindi
love status in hindi

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम, आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी


जिंदगी हसीन लगती है
तुम्हारा साथ होने से


खुले बाल काली बिंदी होठों पर लाली
मेरी तो जान ही ले गई झुमके वाली

love status in hindi
love status in hindi

बहुत सारा प्यार है इस दिल में
सब तुम पर लुटाना चाहते हैं
कैसे बताएं कि हम आपको आपसे भी
ज्यादा चाहते हैं


हर जन्म में मैं तुझे पाऊंगा
तुझे इस कदर प्यार करूंगा


अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है

Romantic Love Shayari In Hindi

love status in hindi
love status in hindi

नहीं चाहिए हीरा मोती ना सोने का हार
एक छोटा सा परिवार मिले
और मिले मेरे हमसफ़र का प्यार


संभाल लेता है वो गिरते हुए मुझे
उसके होते हुए कभी मेरी हार
नहीं होगी


सुकून की तलाश में सिर्फ एक तुम ही
याद आते हो
मोहब्बत है तुमसे तभी तो तुम दिल को
भाते हो

love status in hindi
love status in hindi

तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना


मैंने दिल में रखा है तुम्हें मेरा दिल कभी तोड़ना मत
अगर कोई बात बुरी लगे तो लड़ लेना
पर कभी छोड़ना मत


मुस्कुराहट तुम्हारी होती है
और सुकून मुझे मिलता है

Love Shayari 😍 2 Line

love status in hindi
love status in hindi

अगर तुमने पकड़े रखा हाथ हमारा
तो जान मरते दम तक
नहीं छोड़ेंगे हम साथ तुम्हारा


मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे


वो शख्स मुझसे दर्द में नहीं देखा जाता
वो उदास हो तो चैन मुझे भी नहीं आता

love status in hindi
love status in hindi

फिक्र तो होगी ना तुम्हारी
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी


मिल नहीं पाते तो क्या कम से कम बातें
तो हो जाती है
यूं तो दिल भरता नहीं पर हां
थोड़ी राहत तो हो जाती है


छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी

शायरी लव रोमांटिक 👩‍❤️‍👨

love status in hindi
love status in hindi

सौ बात की एक बात मुझे
चाहिए बस तेरा साथ


तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं तुझे
उम्र भर खुश देखना मेरा ख्वाब है


मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम

love status in hindi
love status in hindi

पाने की तलब तो
कभी दिल में आई ही नहीं
मुर्शद हम तो बस
तुम्हें खोने से डरते थे


पता है सुकून क्या है
तुम्हारा मेरे पास होना


खुद को किसी की अमानत समझ
के भी वफादार रहना भी इश्क़ है


Best Love Hindi Shayari 😍 ❤️

ज़िन्दगी पर भी नहीं इतना भरोसा मेरी जान
जितना तुमपे किया है


दिल को पागल तो होना ही था
जब मोहब्बत ही मेरे पागल से हो गई है


धड़कन बढ़ ही जाती हैं मेरी
जब तुम करीब आते हो


उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है
जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है


मेरा दिल चोरी हो गया है
मुझे शक है तुम पर


हर टाइम प्यार जताया जाए जरूरी थोड़ी है
कभी-कभी चिढ़ाने में भी बहुत सुकून मिलता है


भीड़ में या तन्हाई में, में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में


अब चाहे कितनी भी कोशिश
कर लूं मैं, तेरे सिवा किसी पर
दिल नहीं आएगा


तुम मेरे लिए सबसे खास हो
तभी तो मेरे दिल के सबसे पास हो


वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए


Beautiful Love Shayari in Hindi

तुम्हें चाहा भी तो चाहा इतना कि किसी
और को चाहने की चाहत ही नहीं रही


दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटे सारी एक
बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही


अपनी मोहब्बत को मैंने
अपना सबकुछ मान लिया वो मेरे लिए
परफेक्ट है यह मैंने जान लिया


तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है


यह लोग यह दुनिया सब बेकार है
मेरे लिए तू ही मेरा यार तू ही मेरा प्यार है


ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है
बस अब आप आइये आपकी
ही जरूरत है


हमें आदत नहीं थी हर किसी पे
फ़िदा होने की, तुम में बात ही कुछ
ऐसी थी खुद को संभाल ना पाए


सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ


यह दिल सिर्फ तुम्हें चाहेगा यह मेरा वादा है
मुझे तुमसे मोहब्बत आज भी तुमसे ज्यादा है


Love Wali Shayari

तुम्हें सिर्फ मेरे हो और यह
कहने का हक भी सिर्फ मेरा है


मत पूछो मेरा दिल कहां खो गया
जबसे तुम्हें देखा तुम्हारा हो गया


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी
बेहिसाब करता हूं


अधूरा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती


सुबह होते ही जो इंसान हमें सबसे
पहले याद आता है वो सिर्फ तुम हो


अच्छे लगे तुम इसीलिए तुमसे प्यार है वरना
आज की दुनिया में एक के बाद
दूसरा तैयार है


तुमसे ज्यादा मेरे लिए जरूरी
कुछ नहीं मैं खुद भी नहीं


तेरा हाथ पकड़कर घूमने का
मन करता है फिर चाहे वो
हकीकत में हो या ख्वाबों में


Pyar Shayari in Hindi

अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो
और अपना दिल मेरे नाम कर दो


तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी
मुझे मिलती है वह मुझे दुनिया
की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है


बिना तुम्हारे मेरा प्यार आधा है
मैं तुम्हारा कृष्ण तू मेरी राधा है


तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन
हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से


तुमसे मिलकर मैंने जाना है
मोहब्बत भी खुशियों का एक खजाना है


मोहब्बत में पागल होना आम बात है
एक ही शख्स के लिए पागल होना
खास बात है


चले खूबसूरत गुनाह करले साथ
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले


हम तुमसे इतना प्यार करने लगे हैं
कि अगर तुम मुझसे दूर गए
तो हम मर जाएंगे


Leave a Comment