Love Shayari In Hindi
मेरे ऊपर अब हर बद्दुआ बेअसर है
मेरी जान ये तुम्हारे प्यार का असर है
बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना
ए बेवफा सनम तुमसे मिलकर हमने जाना है
सब बेवफा है भरोसे के लायक कहां जमाना है
जान बस्ती है आप में,
मोहब्बत तो बहोत छोटी बात है
अब और क्या जिद करें आपसे
बात हो जाती है वही बहुत है
एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है
Cute Love Shayari 😍
मैंने अपनी हर ख्वाहिश जोड़ ली
है तुमसे अब मेरा सुख दुख सब
कुछ तुम्हारे हाथ है
जिंदगी तो बन ही गए हो तुम
अब जल्दी से wife भी बन जाओ jaan
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता
सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है
मेरी जिंदगी की किताब का कोई भी पन्ना पढ़ लो
हर पन्ने में सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारा नाम होगा
वक्त चाहे जैसा भी हो तुम
हाथ थामे रखना मेरी जान
हमें तुम्हारा उम्र भर इंतजार है
क्योंकि हमें तुमसे रूह से प्यार है
True Love Shayari ❤️
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम, आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी
जिंदगी हसीन लगती है
तुम्हारा साथ होने से
खुले बाल काली बिंदी होठों पर लाली
मेरी तो जान ही ले गई झुमके वाली
बहुत सारा प्यार है इस दिल में
सब तुम पर लुटाना चाहते हैं
कैसे बताएं कि हम आपको आपसे भी
ज्यादा चाहते हैं
हर जन्म में मैं तुझे पाऊंगा
तुझे इस कदर प्यार करूंगा
अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है
Romantic Love Shayari In Hindi
नहीं चाहिए हीरा मोती ना सोने का हार
एक छोटा सा परिवार मिले
और मिले मेरे हमसफ़र का प्यार
संभाल लेता है वो गिरते हुए मुझे
उसके होते हुए कभी मेरी हार
नहीं होगी
सुकून की तलाश में सिर्फ एक तुम ही
याद आते हो
मोहब्बत है तुमसे तभी तो तुम दिल को
भाते हो
तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना
मैंने दिल में रखा है तुम्हें मेरा दिल कभी तोड़ना मत
अगर कोई बात बुरी लगे तो लड़ लेना
पर कभी छोड़ना मत
मुस्कुराहट तुम्हारी होती है
और सुकून मुझे मिलता है
Love Shayari 😍 2 Line
अगर तुमने पकड़े रखा हाथ हमारा
तो जान मरते दम तक
नहीं छोड़ेंगे हम साथ तुम्हारा
मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे
वो शख्स मुझसे दर्द में नहीं देखा जाता
वो उदास हो तो चैन मुझे भी नहीं आता
फिक्र तो होगी ना तुम्हारी
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी
मिल नहीं पाते तो क्या कम से कम बातें
तो हो जाती है
यूं तो दिल भरता नहीं पर हां
थोड़ी राहत तो हो जाती है
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी
शायरी लव रोमांटिक 👩❤️👨
सौ बात की एक बात मुझे
चाहिए बस तेरा साथ
तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं तुझे
उम्र भर खुश देखना मेरा ख्वाब है
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम
पाने की तलब तो
कभी दिल में आई ही नहीं
मुर्शद हम तो बस
तुम्हें खोने से डरते थे
पता है सुकून क्या है
तुम्हारा मेरे पास होना
खुद को किसी की अमानत समझ
के भी वफादार रहना भी इश्क़ है
Best Love Hindi Shayari 😍 ❤️
ज़िन्दगी पर भी नहीं इतना भरोसा मेरी जान
जितना तुमपे किया है
दिल को पागल तो होना ही था
जब मोहब्बत ही मेरे पागल से हो गई है
धड़कन बढ़ ही जाती हैं मेरी
जब तुम करीब आते हो
उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है
जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है
मेरा दिल चोरी हो गया है
मुझे शक है तुम पर
हर टाइम प्यार जताया जाए जरूरी थोड़ी है
कभी-कभी चिढ़ाने में भी बहुत सुकून मिलता है
भीड़ में या तन्हाई में, में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में
अब चाहे कितनी भी कोशिश
कर लूं मैं, तेरे सिवा किसी पर
दिल नहीं आएगा
तुम मेरे लिए सबसे खास हो
तभी तो मेरे दिल के सबसे पास हो
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए
Beautiful Love Shayari in Hindi
तुम्हें चाहा भी तो चाहा इतना कि किसी
और को चाहने की चाहत ही नहीं रही
दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटे सारी एक
बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही
अपनी मोहब्बत को मैंने
अपना सबकुछ मान लिया वो मेरे लिए
परफेक्ट है यह मैंने जान लिया
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है
यह लोग यह दुनिया सब बेकार है
मेरे लिए तू ही मेरा यार तू ही मेरा प्यार है
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है
बस अब आप आइये आपकी
ही जरूरत है
हमें आदत नहीं थी हर किसी पे
फ़िदा होने की, तुम में बात ही कुछ
ऐसी थी खुद को संभाल ना पाए
सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ
यह दिल सिर्फ तुम्हें चाहेगा यह मेरा वादा है
मुझे तुमसे मोहब्बत आज भी तुमसे ज्यादा है
Love Wali Shayari
तुम्हें सिर्फ मेरे हो और यह
कहने का हक भी सिर्फ मेरा है
मत पूछो मेरा दिल कहां खो गया
जबसे तुम्हें देखा तुम्हारा हो गया
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी
बेहिसाब करता हूं
अधूरा लगता है वो दिन जिस
दिन तुमसे बात नहीं होती
सुबह होते ही जो इंसान हमें सबसे
पहले याद आता है वो सिर्फ तुम हो
अच्छे लगे तुम इसीलिए तुमसे प्यार है वरना
आज की दुनिया में एक के बाद
दूसरा तैयार है
तुमसे ज्यादा मेरे लिए जरूरी
कुछ नहीं मैं खुद भी नहीं
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का
मन करता है फिर चाहे वो
हकीकत में हो या ख्वाबों में
Pyar Shayari in Hindi
अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो
और अपना दिल मेरे नाम कर दो
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी
मुझे मिलती है वह मुझे दुनिया
की सबसे बड़ी ख़ुशी लगती है
बिना तुम्हारे मेरा प्यार आधा है
मैं तुम्हारा कृष्ण तू मेरी राधा है
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन
हो तो शाम से,ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से
तुमसे मिलकर मैंने जाना है
मोहब्बत भी खुशियों का एक खजाना है
मोहब्बत में पागल होना आम बात है
एक ही शख्स के लिए पागल होना
खास बात है
चले खूबसूरत गुनाह करले साथ
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले
हम तुमसे इतना प्यार करने लगे हैं
कि अगर तुम मुझसे दूर गए
तो हम मर जाएंगे