Dhoka Shayari in Hindi
उस इंसान को धोखा मत देना,जो
आपके लिए अपनी आदतें बदले
हम तो उन्हें बुरे ही लगेंगे उनकी जिंदगी
में अब नए-नए लोग जो आ गए हैं
तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत
दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी
मुलाकात नहीं करते हैं
तो इसे सपना समझ या हकीकत
आज आंखें नम है मेरी और वजह तू है
मोहब्बत सीखा कर जुड़ा हो गए
न सोचा न समझा खफा हो गए
दुनिया में किसको हम अपना कहे
अगर तुम बेवफा हो गए
धोखा शायरी स्टेटस
जमाना बिताकर जिनके लिए काबिल हुए
आज उन्हीं की यादों से हमें निकाला गया
धोखा देने वाले धोखा दे ही जाते हैं
चाहे मसला उलझने वाला हो या सूलझने वाला
हम तो वहां भी मुस्कुराए थे
जहां पर लोग टूटकर बिखर जाते हैं
तेरी हर गलती को भूल मैंने तुझे मौका दिया
पर फिर भी तूने किसी और के लिए मुझे धोखा दिया
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत,तो झूठ
अपनी लबो को कहने देते,और जब मै सुखी
था,मुझे अपने बिना ही रहने देते
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर
नहीं कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में
Pyar Me Dhoka Shayari
झूठी है दुनिया फरेबी हर एक इंसान है
प्यार का झूठा नाटक करके
धोखा देना सबका काम है
ऐसी बहुत सी बातें हैं यादें हैं
जो जेहन में कैद है जिंदगी भर के लिए
धोकेबाज़ लोगों से रिश्ते बनाने से
बेहतर अकेले रहें यकीन मानें आप
ज्यादा खुश रहेंगे
मेरे राजा को मिल गयी नई रानी
कुछ इस तरह खतम हुई मेरी कहानी
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी कुछ मज़बूरियों
मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी है
अगर इग्नोर करने वाले को ही वक्त दोगे तब
Hurt तो होगा ही ना मेरे दोस्त
Matlabi Rishte dhoka Shayari
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान
-ए-ख़ास हो तुम
दूसरों से खुशामदी करना मैंने छोड़ दिया है
हां अब मैंने खुद से खुद को जोड़ लिया है
दिल तो हमारा वो आज भी बहला
देते हैं फर्क है तो सिर्फ इतना पहले
हँसा देते थे अब रुला देते हैं
उस बेवफा की आंखों को मैंने तवायफ बोला है
कमबख्त एक मर्द पर टिकती जो नहीं है
मैं निभाता रहा अंत तक सिर्फ जख्मी बनकर
और उसने पायल खनकाई
किसी और के घर की लक्ष्मी बनकर
हम हैं उसी हाल में जिसमें पहले थे
तू कोई पहला थोड़ी है जो छोड़कर गया है
प्यार में धोखा शायरी
दिल कमजोर लोगों के पास होता है
हम नवाबी लोग हैं दिल नहीं जिगरा रखते हैं
वजह चाहे कुछ भी हो
धोखा धोखा ही होता है मेरे दोस्त
कभी-कभी सामने वाले की
भलाई के लिए भी
खुद को उनसे दूर करना पड़ता है
किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं
रोना चाहिये, कि तुम खुद को ही
खुश रखना भूल जाओ !!
वो खुदा भी रो पड़ा हमें देखकर इतने शौक से
अपनी ख्वाहिशों को आग लगाई है हमने
थक गई मांग मांग दुआ में खुदा से उसे
लगता है उसकी बस्ती में भी
धर्म मजहब का कायदा चलता है
अपने से धोखा शायरी
पता नहीं क्यों जिसके साथ दिल का
रिश्ता जुड़ा होता है
वह खंजर से भी तेज घाव दे जाता है
एक तरफ़ा ही सही पर प्यार
मेरा सच्चा है ये भी एक राज है
राज रहे तो अच्छा है
बेहद प्यार का मुझे यह नतीजा मिला है
किसी एक को उम्र भर चाहना सबसे बड़ी गिला है
सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात
हो गयी, क्यों रूठ गए अचानक मुझसे
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी
मुस्कुराहट का सबब बेवजह तो नहीं,
ज़रूर मेरा चेहरा ख्यालों में आया होगा
कभी किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था हमें
और हमने उसे इश्क़ समझकर
संभालकर रखा है
दिल तोड़ने वाले सुन मुझे तुझसे कोई
सिकायत नहीं
विश्वास पर धोखा शायरी
शिकायत तो मुझे ऊपर
वाले जिन्होंने दिल बनाया है
कई किरदार निभाए है इस छोटी
सी जिंदगी में लेकिन दुःखी होकर भी
खुश दिखाना सबसे मुश्किल था
उम्मीद क्या होती है पूछो उस इंसान से
जो बैठा है आज भी किसी के इंतजार में
धोखा देना जितना आसान होता है
धोखा खाना उतना ही दर्दनाक होता है
कभी कभी इतेफाक से भी मुलाकात हो जाती है
जब किसी की याद दिल से हो कर आती है
जिंदगी कैसे बिताई हम
जिसके होने से मेरी जिंदगी रंगीन है
वह तो मुझसे मिलो दूर है
झूठ और धोखा शायरी
ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में
यह मोहब्बत है या है दर्द का कोई मंजर
चुभती ऐसे जैसे हो कोई नुकीला खंजर
मुझे खोने के बाद तुम्हे एहसास
होगा प्यार क्या होता है
ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है
मैंने,दरअसल खामोशियों को रफ़ू
करवाया है
मोबाइल में कुछ नंबर ऐसे भी होते है
जो ना ही डायल होते है और न ही डिलीट
तुझको भी जब अपनी कसमें
अपने वादे याद नहीं हम भी तेरे
ख्वाब अपनी आँखों में रख कर भूल गए
आज कल लोग कही और बिजी
होक कहते है बेबी नेट स्लो है