141+ Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी (2025)

Broken Heart Shayari in Hindi

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

मेरे किरदार में यही तो खराबी है
ना बनावट अच्छी है और ना ही
जिंदगी सच्ची है


फर्क सिर्फ इतना था कि उसे गैरों के
पीछे भागना था
और मुझे सिर्फ उसके पीछे


अकेला रहना भी एक नशा है और
आजकल में उसी नशे में हूँ

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर
हो जाओ यूँ हर रोज़ बिजी होने का
बहाना मत बनाओ


प्यार हो या दोस्त एक दिन
एहसास दिला ही देते हैं
कि तुम अकेले हो और अकेले ही रहोगे

टूटे दिल की शायरी

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है
वरना आज के ज़माने में एक के
बाद दूसरा तैयार है


तेरे मासूम सवालों का जवाब तो था मेरे पास
पर तेरी मासूमियत देखकर
वह कड़वा सच बोल ना पाया


लोग कहते है हम मुश्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है


मेरी जिंदगी से टूटा
हर एक लम्हा हमेशा यही कहेगा
तू मेरा था और मेरा ही रहेगा


ज़रूरी नहीं कुछ गलत करने से ही
दुःख मिले, हद से ज़्यादा अच्छे होने
की भी कीमत चुकानी पड़ती है

Heart Broken Shayari Hindi

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

तुमसे अच्छी तो तेरी यादें है यारा
इन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा


मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत
बन गयी है जिस दिन मेरी आँख न
खुली बेशक तुझे नींद से नफरत
हो जाएगी


तेरी बेवफाई के किस्से का क्या गान करूं
अरे तेरी इज्जत ही कितनी है
जो मैं तुझे बदनाम करूं

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

फरेबी आंखों वाली तू भी फरेबी निकली
दवा कह के दर्द देने वाली
तू तो करीबी निकली


लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें
करते है और फिर एक दिन
छोड़ कर चले जाते हैं


सोचा था तुझे दिल से निकाल देंगे
हिम्मत भी ना कर पाए तेरी एक तस्वीर
भी फोन की गैलरी से निकालने की

Boy ब्रोकन हार्ट शायरी

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

आज की हकीकत यही है
आपने सुन लिया तो सुलझ गए
और सुना दिया तो आप उलझ गए


जिसके दिल पर भी क्या खूब
गूजरी होगी,जिसने इस दर्द का
नाम मुहब्बत रखा होगा


यह मोहब्बत बड़ी कमाल की चीज होती है
मिल जाए तो मजा है बिछड़ जाए तो सजा है

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

बहुत से अल्फाजों का गला घोट दिया मैंने
हां जिनमें तेरा जिक्र था
वह अल्फाज लिखना छोड़ दिया मैंने


अब उनके दिल पर लग जाती है
हमारी बातें जो कहते थे तुम कुछ
भी कहो अच्छा लगता है


उसने मेरी एक गलती की सजा देना
तो सही समझा पर वह
मेरा उम्र भर का प्यार नहीं देख पाई

2 Line Heart Broken Shayari in Hindi

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

पता है मेरी क़िस्मत कैसी है,अगर
में थोड़ा सा भी हंस लू तो बदले में
उस से भी ज़्यादा रोना पड़ता है


नहीं रही शिकायत अब तेरी नज़र
अंदाज़ी से तू बाकियों को खुश रख
हम तनहा ही अच्छे है


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन
कर मिला करो,भटके मुसाफिर
को चांदनी रात बनकर मिला करो

broken heart shayari in hindi
broken heart shayari in hindi

हमारी बेबसी के तो जनाब किससे बड़े हैं
समंदर सामने है फिर भी हम प्यासे खड़े हैं


एक बात सुनलो, तुम्हारा तोह पता नहीं लेकिन
दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए


कुछ इस तरह अपनी तमन्नाओं को सुलगता हूं
आंखें भीगी होती है फिर भी चेहरे से हंसता हूं


कुछ लोग इतना अच्छा दिल तोड़ते हैं
कि बिल्कुल भी दर्द नहीं होता


इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी


Broken Heart Shayari Status

कोई इतना बेदर्द कैसे बन जाए
की किसी की तड़प पर किसी को
तरस ही ना आए


कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने
जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया


मुझको वो पल भर की खुशियां नहीं चाहिए
जिसके बदले तूने मुझे आंसुओं से तोला था


बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती
तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे
जाती है ये मोहब्बत


टूटता है तो बहुत चिंता है जनाब
यह दिल का खेल है
टूटने के बाद दुबारा नहीं बनता


हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ दूसरों को
हंसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता


हमने तो उन्हें पूजा था एक मूरत की तरह
और उन्होंने हमें चाहा एक
जरूरत की तरह


दिल हमारा तोड़ कर चकनाचूर कर गए
उनकी खुशी के खातिर हम उनसे दूर हो गए


अब तुम्हारी याद भी ज़रा काम आती है
कुछ आदतें वक़्त के साथ सुधर जाती है


एक बात बोलू ,ज़िन्दगी में खुश
रहना चाहते हो तोह सबसे पहले
उन्हें भूल जाओ जो आपको
भूल गए है


Leave a Comment