Breakup shayari
ना कोई शिकवा ना शिकायत है तुमसे
अपनी दुनिया में खुश रहो यही दुआ है रब से
सिर्फ सहने वाला ही जानता है
कि दर्द कितना गहरा है
आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की
लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं
जिंदगी उस मोड पर आ गई है
जहां न कुछ कहा जाता है
ना सहा जाता है बस रोना आता है
अभी कदर नही है ना तुम्हे मेरी, देखना
एक दिन तड़पोगे मुझसे बात करने के लिए
इंसान की ख़ामोशी सबूत है
कि वो टूट चुका है
ब्रेकअप वाली शायरी
जो मोहब्बत तुमसे है ना वो
कभी किसी और से नहीं होगी
ना चाँद अपना था और ना तू अपना
था काश दिल भी मान लेता की सब
सपना था
बहुत खास हो तुम यह एहसास
दिलाते दिलाते मैं आम हो गया
मोहब्बत भरी दुनिया में गम का साया मिला
जिसे सोचा था अपना वही पुराण निकला
हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि
रोता तो हर कोई है, क्या हम सब के हो जाएँ
दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं
ब्रेकअप शायरी boy
जब से मैंने अपनी महबूब खोई है
आंखें तो छोड़ो मेरी तो रूह तक रोई है
मोहब्बत ना करो मोहब्बत एक छलावा है
इसमें एक दिन सबने धोखा खाया है
काश तुम ठहर जाते
बस वक़्त बीत जाता
खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे
कोई शिकायत नहीं
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो
हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ
बैठते हैं
शक नहीं फिक्र करते हैं तुम किसी
और के ना हो जाओ इस बात से डरते हैं
Heart Touching Breakup Shayari
गजब का प्यार था उसकी उदास
आँखों में महसूस तक ना होने दिया
की, वो बिछड़ने वाला है
सुनने वाली बहुत मिलेगी
कोई समझाने वाली चाहिए
हर किसी से नाराज नहीं होती मैं
पर जिससे होती थी
वो बहुत खास था मेरे लिए
मुझे तेरे लिए रोते हुए सिर्फ
मेरे खुदा ने देखा है
पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए
और आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैं
मुझसे दूर जाने के लिए
आंखों में आंसू तभी आते हैं
जब आप सच्चे हो और आपको
समझने वाला कोई ना हो
ब्रेकअप शायरी 2 line
वक्त तुम्हें बताएगा कितने
कीमती थे हम
खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर
आज ही मर जाऊं
अनजान सी दुनिया में भरोसा किस पर किया
जाए, डरते हैं सब कहीं दिल टूट ना जाए
बिछड़ने का तो वो पहले से ही मन बना
चुकी थी अब तो बस उसे मेरी तरफ से
बहाना चाहिए था
दिल तेरे लिए धड़कता है और
तुझे खबर ही नहीं
झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे साथ
निभाने की कसमे, कितना कुछ
करते है लोग, सिर्फ वक्त गुजारने
के लिए
हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं
Breakup Shayari Sad
उसे खोने का दर्द सिर्फ मैं जानता हूं
लोग तो आसानी से कह देते हैं भूल जाओ उसे
अक्सर उन लोगों के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल,रखने की कोशिश करते है
हमेशा उसे मनाना चाहा
उसके साथ प्यार जताना चाहा और एक वह है
जिसने हमें सिर्फ रुलाना चाहा
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो
किससे करूँ यहाँ तो हर कोई अब
भी मुझे तेरा समझता हैं
मूड ठीक करने कोई नहीं आता
खराब करने के लिए लोगों का
मेला लग जाता है
खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा
होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत
रोना होगा
बताओ क्या मिला तुमको भला
हमसे खफा हो के, सुना है तुम
भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के
अच्छा हुआ कि तुमने हमें तोड़ कर रख
दिया, घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे होने का
कसूर उनका नहीं हमारा ही है,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि,
उनको गुरूर आ गया
क्या खेल खेला है मेरी किस्मत ने ज़िन्दगी भर,
जो हो न सका मेरा उसे चाहा है सारी उम्र भर
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से
जुदा होकर, तो दुआ है ख़ुदा से कि
उसे कभी हम ना मिलें
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है
किसी को मनाने से पहले यह
जरूर जान लेना कि वह तुमसे
नाराज है या परेशान
हमारी चाहत किसी और की मोहब्बत हो गई
हमारी मोहब्बत आज भी हमारी चाहत रही
मेरे हक में फैसला तो खुदा ने ही नहीं किया
उससे क्या उम्मीद करते वो तो एक इंसान था