245+ BEST Bhai Shayari | भाई के लिए शायरी (2025)

Bhai Shayari

Bhai shayari
Bhai shayari

भाई तू मेरा वो अनमोल हीरा है
जिसकी कीमत मेरे सिवा कोई नही जानता


हर तरफ चाहे तन्हाई रहे
बस हर मुश्किल में
मेरे साथ खड़े मेरे भाई रहे


इज्जत किया करो अपने भाई की
अजीब सा सुकून मिलता है उनके साथ में

Bhai shayari
Bhai shayari

जिसके प्यार में है सागर से भी ज्यादा गहराई
वो और कोई नहीं वो है मेरा प्यारा भाई


मुसीबत चाहे खाई से भी गहरी हो
साथ हमेशा भाई ही देता है


कदम-कदम पर साथ निभाते हो तुम,
हर पल को खास बनाते हो तुम।
बड़े भाई हो तुम हमारे,
जीवन में खुशियों के फूल खिलाते हो तुम

Bhai Bhai Shayari

Bhai shayari
Bhai shayari

दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए


लोग डरकर बॉडीगार्ड रखते हैं
और हम अपना भाई रखते हैं


तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़के देख लो
मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है

Bhai shayari
Bhai shayari

दिल में प्यार और मुँह पे कड़वे बोल होते हैं
हर बार जो साथ दें वो भाई अनमोल होते हैं


जब भी टूटता हूं तो सहारे नहीं उम्मीद देता है
वह मेरा भाई है जो हर
बात पर नई सीख देता है


जिम्मेदारियां जब उसके कंधों पर आई
मां-बाप सब कुछ
बन गया बड़ा भाई

भाई के लिए शायरी

Bhai shayari
Bhai shayari

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योंकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं


कब तक तू साथ है ना दोस्त
तेरा भाई दुनिया का सबसे
अमीर और खुशनसीब इंसान है


तू मेरी परछाई तो पहचान है मेरी,
सुन मेरे भाई तू जान है मेरी


मेरा भाई है तो खुशियां है हजार
उसकी खातिर तो मैं
अपना सब कुछ कर दूं कुर्बान


जब तक भाई का सर पर साया है
हर चिंता हर गम हमसे पराया है


फिक्र है हर पल उसे मेरी
पर सामने कभी बताया नहीं
प्यार तो करता है बहुत मुझसे
पर कभी सामने जताया नहीं


भाई अगर तू नहीं तो मेरी सांसे भी बेकार है
क्योंकि तू ही मेरा संसार तू ही मेरा यार है


बिगड़े कामों को वह बना देता है
मेरा भाई मुझे हर बुरे वक्त में बचा लेता है


टूटते तारे सा होता है भाई
कुछ भी मांगलो मिल जाता है


यह धागा नहीं दिल का रिश्ता है
हर बहन के लिए
उसका भाई ही एक फरिश्ता है


Leave a Comment