300+ Attitude Shayari in Hindi | ऐटिटूड शायरी (2025)

Attitude Shayari in Hindi

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

आज तक जिस जिस ने हमें है रोका
ऑन द स्पॉट हमने सबको है ठोका


सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना
मेरे शौक, वो तो आज भी तेरी
औकात से ऊँचे हैं


जरूरी नहीं कि लोग आग से जले-
कुछ लोग हमारे नाम से भी जल जाते है

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

उंगली दिखाई तो तोड़ देंगे
यह मत समझना तुझे छोड़ देंगे


पागलपंती बहुत अंदर तक है हममैं
देख लिया तो देखते रह जाओगे


सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं

ऐटिटूड शायरी हिंदी 2024

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

ज़िंदगी को जीते हैं हम
Smile से,और लोग जलते
हैं हमारी Style से


बॉडी में खून कम एटीट्यूड ज्यादा है
जो हमसे उलझे हम उसे करते आधा है


उम्र छोटी है मेरी मगर Attitude
मैं नाम बड़ा कमाया है

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

बेटा पंगा मत लेना वरना इतना पीटेंगे
तुझे अपने पैदा होने पर
अफसोस होने लगेगा


क्रीम लगाने वाली लड़की नहीं
ड्रीम जो पुरे करे उस पर मरते है हम


अंजाम चाहे जो भी हो पर
खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे

Khatarnak Attitude Shayari

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है


कुल्हाड़ी की धार और मेरा वार
मजाक थोड़ी है


जब बात मेरे किसी अपने पर आती है
तो मैं decision नहीं
सीधे फोड़ने का action लेता हूं

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

प्यार,इश्क,मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Style
ही काफी है


हम पर उंगली उठाई ऐसा कोई मुंडा नहीं
अखा शहर में मुझसे बड़ा कोई गुंडा नहीं


मैं आदत नही शोक रखता हूं,
अच्छे अच्छो को ब्लॉक रखता हूं

Badmashi Attitude Shayari

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

अपने पर आ जाऊं तो सुनता नहीं बाप की
तुम किस वहमे में हो कि तुम्हारी सुनूंगा


उम्र मत देखिए साहब जिगर पूरा
सिस्टम तबाह करने का रखते हैं


हम दबंग तो हैं ही पर ज़रूरत
पढ़ने पर ऐटिटूड भी दिखाते हैं

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

हीरो वाली स्टाइल और गुंडों
वाली हरकत,अक्सर हम वक़्त
आने पर दिखाते है


तेरी औकात मेरे जूते की धूल
बादशाह है हम यहां के यह मत भूल


मेरी बराबरी करना कोई बच्चों का खेल नही
जहाँ मुझे रखा जा सके ऐसा कोई जेल नही

दुश्मन को जलाने की एटीट्यूड शायरी

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

आज तक जिसने हमसे झूठा एतबार किया
हमने उसे प्यार नहीं सीधा धारदार वार किया


हम दोनों की बहुत बनती है और
यह देखकर बहुत से लोगों की जलती है


उस शख्स को उसकी औकात दिखानी है
जिसने मेरे भरोसे को कांच की तरह तोड़ा है


फ्री में हम कुछ चीज़ लेते नहीं
और अपनी चीज को फ्री में किसी को देते नहीं

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे
जोर से नहीं दुश्मन के शोर से
पता चलता है


परी पापा की हो या खिलौने की
हम किसी के मायाजाल में नहीं फसते


हम रॉयल ऐटिटूड रखते हैं और लोगों
को लगता है हमारी आदतें खराब हैं


Attitude Shayari 2 Line 😎😎😎

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

एटीट्यूड मत दिखाना पगली
जितना तेरा महीने का खर्चा है
उतने का मेरी बाइक 1 दिन में तेल खाती है


सुना है तुझमे बहूँत दम है चल
देखते है आज तेरे सामने हम है


जींस टॉप वाली हमें जचती नहीं
हम वह शेर हैं जो सूट
वाली के लिए पागल है

attitude shayari in hindi
attitude shayari in hindi

जरूरी नहीं कि लोग आग से जले-
कुछ लोग हमारे नाम से भी जल जाते है


साम्राज्य लोगो के तलवे चाट कर
नही खुद के दम पर बनाना पड़ता है


नाम कम ही हो लेकिन अपने दम पर हो
लोगों के बलबूते पर कुत्ते उछलते हैं शेर नहीं


Boys Attitude Shayari 🔥

हमे निराश कर सके ऐसी कोई बात नही
और तु मुझे मारे बेटा इतनी
तेरी औकात नही


ऐटिटूड सिर्फ उन्हें दिखाता हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती


हमें कोई रुला सके ऐसा किसी में दम नहीं
बाबू हो या सोना किसी के पीछे हम नहीं


औकात में रहो बेटे ऐटिटूड की
शुरुआत हमारी हवेली से होती है

हमारे साथ रहोगे तो नाम भी होगा
और एक फोन में काम भी होगा


ग़लतफहमी में है बेटा, के तेरा
राज़ है आके देख ले यहाँ कौन
किसका बाप है


 

Killer Attitude Shayari in Hindi

जो मेरे सामने गुरुर करता है
मैं उसे खुद से दूर कर देता हूं


जो हमसे अकड़ता है
उसे हम बातों से नहीं
लातों से समझाते हैं


हमारा स्टाइल और ऐटिटूड ही कुछ
अलग है, बराबरी करने लगोगे तो
बिक जाओगे


बुरे है तभी तो राजा है अच्छे
लोगों को दुनिया नौकर समझती है


जिस दिन अपनी एंट्री शेर जैसी
होगी उस दिन शोर काम खौफ
ज़ादा होगा


जलवा तो देखो अपना दाढ़ी सेट
करते ही लड़की सेट हो जाती है


बात करना हमारे सामने होश में
वरना जितना जोश है
सब धरा का धरा रह जायेगा


अभी उड़ने दो इन कबूतरों को,
जब हम आएंगे तो आसमान खुद
बा खुद खली हो जायेगा


Leave a Comment