Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi
तुम्हारी क्या तारीफ करू
क्यूंकि तुम्ही तारीफ हो
तारीफ करूँ क्या तेरी, कुछ अल्फ़ाज
ही ना मिले, जब से देखा है तुझको
दिल में अरमान है जगे
लोग कहते हैं, उनका महबूब चांद का टुकड़ा है,
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है
आपकी खुबसूरती का कोई जवाब नहीं,
इसे शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं
जब से आपने हमें मुस्कुराकर देखा,
तब से ये दिल आपका दीवाना हो गया
तितलियों सी नाजुक, परियो सी खुबसूरत हो,
ख्वाहिश तो थी ही तुम, अब मेरी जरूरत भी हो
खूबसूरती की तारीफ शायरी
तेरा मुस्कुरा देना जैसे पतझड़ मे
बहार हो जाये, जो तुझे देख ले वो
तेरे हुस्न मे ही खो जाये
देख कर खूबसूरती आपकी चांद
भी शर्मा रहा है,तू कितनी खूबसूरत
है यही फरमा रहा है
ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,
मोहब्बत है इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो
तेरे इस चेहरे के नूर के आगे बाकि सब सादा सा लगा,
था तो वो पूनम का चांद, लेकिन तेरे आगे आधा सा लगा
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ
करु, फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने
वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए
मुसीबत सा था वो तेरे गालों पे,
झुमकों का झूला जान
खूबसूरती की तारीफ शायरी 4 लाइन
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते
हो मुहब्बत का,कभी खुद से भी
पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
तेरी खूबसूरती देखकर चाँद भी शरमाता है,
तू इतनी सुंदर है कि सूरज भी मुस्कुराता है
फूलों सा कोमल चेहरा तेरा, तू
संगमरमर की मूरत है तेरे हुस्न
की क्या तारीफ़ करूँ, तू इतनी
खूबसूरत है
फना हम तो हो गए आंखे उनकी देखकर,
आइना ना जाने वो कैसे देखते होंगे
क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार
अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर
ज्यादा बड़ा शायर तो नहीं हूं मैं
बस तुम्हें खूबसूरत लफ़्ज़ों में पिरो देता हूं
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे
हुस्न की खबर,कभी मेरी आँखों
से आकर पूछो के कितनी
हसीन हों तुम
करता हूं ऐसी दुआ, जो बस खुदा को सुनाई दे,
दुनिया को दिखे चांद और मुझे बस तू दिखाई दे
हममे कहाँ मालूम था क इश्क़ क्या होता हे
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई
खूबसूरती की तारीफ शायरी 2 लाइन
तुझको देखा फिर उसको ना देखा
चांद कहता रहा मैं चांद हूं, मैं चांद हूं
डरता हूँ कहीं लग न जाए तेरे हुस्न
को मेरी नज़र इस लिए अभी तक
तुझे गौर से देखा ही नहीं
किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत
लिखते हो यार,मैंने कहा खुबसूरत मैं
नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा करते है
खूबसूरत हैं आपकी आंखे और
इनमें हया है,बस इन्हीं की जादूगरी
से तो मेरा दिल गया है
चेहरा ऐसा उनका जैसे रोशन सवेरा,
वो न हो अगर तो हर जगह अंधेरा ही अंधेरा
पहली ही मुलाकात में दिल से दिल की बात हो गई,
आपके साथ पता नहीं चला कब दिन से रात हो गई
Khubsurat Shayari in Hindi
बेहद खूबसूरत “गजल” हो तुम,
तुम्हे हर पल गुनगुनाता हूं मैं
अब कैसे उठेगी आँख हमारी किसी
और की तरफ उसके हुस्न की एक
झलक हमें पाबन्द बना गयी
आप जैसे खूबसूरत लोगो को सँवरने की क्या जरुरत,
आपकी तो सादगी भी लाखो दिलो पर सितम ढाती है
ये आईने क्या देंगे तुझे तेरे हुस्न की
खबर मेरी आँखों से तो पूछ कर
देख कितनी हसीन है तू
क्या एक लाइन में तारीफ तेरी लिखूं,
जो देखे पानी भी तुझे तो, प्यासा हो जाये