125+ Ignore Karne Wali Shayari in Hindi | इग्नोर शायरी (2025)

Ignore Karne Wali Shayari in Hindi

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं
क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा


नजर अंदाज जितना करना है कर
लो अन्दाजा उस दिन का भी कर
लो जब हम नजर नहीं आयेगे


ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़र में खटकते हैं आप ऐसे
लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे
नजरअंदाज करने वालो से नजर हम भी नहीं मिलाते


मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज
हो जाना, पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज
मत करना


आप चाहते हो कि आप को कोई
नजर अंदाज न करें तो मेहनत करो और नाम कमाओं

Ignore Shayari Hindi

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान
नजरअंदाज करे, जिसके attention के
लिए आप हमेशा उसका wait करते हो


जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे होने ना होने से


होश नहीं मुझे कि मैं क्या कर रहा हूं
बस यह समझ आ रहा है मुझे
कि मैं धीरे-धीरे मर रहा हूं

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

तुमने इग्नोर किया तो
दुनिया की एल्बम से खो जाएंगे
ढूंढने पर खाली तस्वीरों में नजर आएंगे


माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी
उस दिन सबकी जलेगी


जब लोगों का मन आप से भर जाता है ना
तो उनका इग्नोर करना
चालू हो जाता है

Ignore Shayari 2 Lines

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

मन की बातें मन में ही रह जाती है
जब नहीं होता कोई खुद को समझने वाला
तो दिल की बातें कलम से कहीं जाती है


ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है


एक तरफा इश्क हमेशा अधूरा ही रह जाता है
इबादत में मांगू क्या वह खुदा भी तो
उसका जिक्र सुनकर ही रूठ जाता है

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो


जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी
कमियों पर गौर करें, बेहतर यही होगा की
आप उन्हें Ignore करें


आजकल लोग प्यार नहीं सौदा करते हैं
क्योंकि प्यार तब तक
जरूरत जब तक

Ignore Shayari For WhatsApp

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

वो जवाब नहीं देते हैं Seen
करके मैसेज का
वह जानते हैं कि किस तरह से
Ignore जाता है


दाद देते है तुम्हारे, नजर अंदाज करने के
हुनर को, जिसने भी सिखाया, वो उस्ताद
कमाल का होगा


तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से
मैंने मोहब्बत की, नजरअंदाज करके
जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

कमबख्त इस दिल को उसी लड़की से
प्यार होता हैं जो नजरअंदाज करती हैं


ये झूठ है के महोब्बत किसी का दिल
तोड़ती है, लोग खुद ही टुट जाते है
महोब्बत करते-करते


इग्नोर ही करना चाहते हो तो हम हट जाते
नजर से, एक दिन इन्हीं नज़रों से ढूंढोगे
जब हम नजर नहीं आएंगे

Ignore Karne Ki Shayari

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

दिल तो मानता ही नहीं फिर भी
उसकी तरफ देखना बंद कर दिया
प्यार तो आज भी है
बस उसे दिखाना बंद कर दिया


जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से वो क्या
अफसोस करती होगी मेरे ना होने से


खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है

ignore shayari in hindi
ignore shayari in hindi

वक़्त के साथ नही वक़्त से आगे चलो
क्योंकि ये दुनिया वक़्त से आगे चलने
वालों का साथ देती है


नज़र अंदाज़ तुम इस तरह ना करो की
हम टूट कर बिखर जाए और तुझे मेरे
मरने की खबर आये


खुद को मसरूफ कर लिया है इतना
अब तुम्हारे इग्नोर करने का एहसास नहीं होता|

उन की ना थी गलती हम ही कुछ गलत
समझ बैठे,वो मोहबब्त से बात करते थे
हम मोहबब्त ही समझ बैठे


जब मिलो किसी से तो ज़रा दूरी बना के मिलो,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले


जब मिलो किसी से तो जरा दूर का
रिश्ता रखना,बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले


Leave a Comment